प्रधानाध्यापक द्वारा धमकी देने पर शिक्षामित्र ने थाने में दी तहरीर।

प्रधानाध्यापक द्वारा महिला शिक्षामित्र को प्रताड़ित किया जा रहा है तथा डर का माहौल बनाया जा रहा है।प्रधानाचार्य अनंतराम पर 1 सप्ताह पहले स्कूल में बच्चों को मारपीट करने का आरोप लगा था। जिसमें बीएसए द्वारा शराबी प्रधानाचार्य अनंतराम को निलंबित कर दिया गया था और एसडीम अमृतपुर ने शांति भंग में जेल भेज दिया था। जेल से छूट कर आते ही शराबी प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय परमापुर पहुंचा।वहां पर पहुंचकर शिक्षामित्र को अंजाम भुगतने की धमकी दी। प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षामित्र को धमकी दी गई । जिसके बाद शिक्षामित्र ने थाना अमृतपुर में लिखित तहरीर दी। जनपद फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर में लिखित तहरीर देते हुए शिक्षामित्र प्रभा ने बताया है कि वह प्राथमिक विद्यालय परमापुर विकासखंड राजेपुर क्षेत्र में शिक्षा मित्र के पद पर कार्य कर रही हैं। जिन्होंने तहरीर में कहा कि आज दिनांक 28/ 3/2023 को समय 9:00 बजे विद्यालय आई थी जैसे ही मैं गेट पर पहुंची गेट के बाहर निलंबित प्रधानाध्यापक अनंतराम बाइक से आए और अपनी बाइक के पास बुला रहे थे तब तक रसोईया आ गई। रसोईया के आने पर प्रधानाध्यापक द्वारा प्रार्थिनी को अंजाम भुगतने की धमकी देकर बाइक लेकर चले गए। उन्होंने बताया है कि इसकी सूचना मैंने खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर को दी। दिनांक 31 मार्च को भी मेरे साथ बुरी नियत से पीछे पीछे घूम रहे थे व छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे थे। तब मैं रसोईया के पास जाकर बैठ गई। उन्होंने कहा कि मैंने लोक लज्जा बस होकर तहरीर नहीं दी थी। इसी के चलते आज उन्होंने यह धमकी दी है।