क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में स्टार इलेवन धानेपुर ने मारी बाजी

इटियाथोक गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव हिंदू नगर खास के खेल मैदान में रविवार को बीपीएल सेशन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया।जिसमें स्टार इलेवन धानेपुर की टीम ने बाजी मार ली।फाइनल मुकाबला अयोध्या इलेवन बसालत पुर तथा स्टार इलेवन धानेपुर के बीच खेली गई। सबसे पहले टास जीतकर बसालत पुर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 12 ओवरों में कुल 114 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। जवाब में स्टार इलेवन क्लब ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलना प्रारंभ किया और लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल कर ली। खेल के अंत में विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जितेंद्र प्रकाश मौर्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।श्री मौर्य ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज गौरव को प्रदान किया, वहीं फाइनल मैच में अपने उम्दा प्रदर्शन के बलबूते मैन ऑफ द मैच चंद्र प्रकाश तिवारी रहे।मौके पर प्रधानपति सिरताज अहमद, आयोजक राजू कुंदन , गुड्डू तिवारी, इसरार खान, जुबेर अहमद, सुनील, मुवीन, राम अछैवर, डॉक्टर अनुराग त्रिपाठी, फ्रेडिक जौन आदि मौजूद रहे।