देशी तमंचा को हाथ में लेकर देखने में चली गोली से हुई शंभू की मौत

ऊंचाहार,रायबरेली।शुक्रवार 24 मार्च की रात्रि को थाना ऊँचाहार पर सूचना प्राप्त हुई कि शंभू मौर्या पुत्र रामासरे मौर्या निवासी ग्राम बहादुरगंज कोटरा थाना ऊंचाहार रायबरेली उम्र लगभग 45 वर्ष जो कि वहीं खेती करता था को गोली लगी है।जो कि घायल अवस्था मे गंगा की कछार मे पडे है।सूचना पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ द्वारा थाना ऊँचाहार पुलिस एवं फॉरेन्सिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अत्यधिक रक्त-स्त्राव होने के कारण शंभू की मृत्यु हो गयी थी।थाना ऊँचाहार पुलिस,फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।

इसी क्रम में शनिवार 25 मार्च को थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर भादवि व धारा शस्त्र अधिनियम विवेचना,साक्ष्य संकलन से प्रकाश मे आये सूरजपाल पासी उर्फ फरचट पुत्र विश्वनाथ निवासी बहादुरगंज मजरे कोटरा थाना को गिरफ्तार किया गया।जिसके विरुद्ध थाना ऊँचाहार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्त से कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त सूरजपाल पासी ने बताया कि शुक्रवार 24 मार्च की रात्रि को मै और शंभू मौर्य अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। मेरे पास एक अवैध देशी तमन्चा था, जिसे शंभू ने देखने के लिये लिया और उसी समय तमन्चा चल जाने के कारण उसके पैर मे गोली लग गयी थी।