बिना प्रशासनिक अनुमति धराशाई कर दिए गए दो दर्जन पेड़

इटियाथोक,गोंडा। एक ओर जहां सरकार प्रत्येक वर्ष वृक्षों के संवर्धन एवं संरक्षण पर लाखों खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के गांव पंचायत बसंतपुर राजा में जल निगम द्वारा सरकारी भूमि पर पानी टंकी का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।जिसके लिए जिम्मेदारों द्वारा बगैर प्रशासनिक अनुमति के सागौन के करीब दो दर्जन पेड़ जेसीबी मशीन से जड़ समेत उखाड़ कर धराशाई कर दिया गया।इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया।जिस पर जेसीबी मशीन वहां से हटा कर सभी फरार हो गए। मामले में कुआनां रेंज के वन कर्मचारी सुखदेव मिश्र ने कहा,कि मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।

जिम्मेदार के बोल

मामले में राजस्व निरीक्षक अरुण सिंह का कहना है,कि प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद निविदा निकाल कर पेड़ काटा जा सकता है। अगर ऐसा नहीं किया गया है,तो संबंधित के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।