सद्दाम के करीबी गुर्गे को 25 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया था थाना इज्जतनगर के दरोगा और सिपाही ने लगा था आरोप

उमेश पाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ एसआईटी और एसओजी बरेली जेल में बंद अशफाक के लगभग सभी गुर्गे के फॉरेस्ट कर जेल भेज चुकी है लेकिन अशफाक का साला सक्षम अभी भी फरार है एसटीएफ व एसआईटी की टीम से फरार चल रहे सक्षम की तलाश में लगभग दबिश दे रही है वहीं प्रकरण में इज्जत नगर थाने के दरोगा एक सिपाही पर सक्षम के गुर्गे फरहद को पकड़ने का के बाद 25000 लेकर छोड़ने का आरोप लगा है लेकिन जांच में सामने आया कि उक्त दरोगा और सिपाही किसी दूसरे मामले में कसूरवार हैं जिसे अशफाक प्रकरण से से बेवजह जोड़ा जा रहा है दूसरे मामले में कसूर बसपा का साला सक्षम के करीबी गांव परतापुर जीवन सहाय निवासी फरहद को पुलिस ने अरेस्ट करने के बाद भी जेल भेज दिया है आरोपी ने सक्षम के साथ मिलकर शहर में कई प्रॉपर्टी खरीदी और बेचने की बात साफ हो गई है लगे थे आरोपी इज्जत नगर थाना के तैनात दरोगा सचिन शर्मा सिपाही अंकित चौधरी पर आरोप लगे थे उन्होंने 15 दिन पहले सक्षम के गुर्गे को फरहद को रेस्ट कर लिया दरोगा सचिन शर्मा और सिपाही अंकित चौधरी को ₹25000 देने की बात कही मामला गंभीर होने पर एसटीएफ प्रभारी ने जांच कराई तो मालूम हुआ था कि दोनों पर किसी दूसरे मामले में रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे जिस की जांच-पड़ताल चल रही है 27 को लल्ला गद्दी की मिलेगी रिमांड केस की विवेचना कर रहे सीवोटर आशीष प्रताप ने कोर्ट में लल्ला गद्दी की 3 दिन की रिमांड अर्जी लगाई है जिस पर उनके वकील ने समय मांगा था कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 27 मार्च नियुक्त की है 27 मार्च को लल्ला गद्दी की रिमांड मिलेगी इज्जत नगर थाने के दरोगा सचिन शर्मा व सफाई अंकित पर ₹25000 लेकर सक्षम के गुर्गे फरद को छोड़ने का आरोप लगे थे मामले की जांच कराई तो पता चला कि किसी और मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगे थे अब रुपए ले ले कर आरोपी पर्वत को छोड़ने का आरोप निर्धार है अभी भी मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है राहुल भाटी एसपी सिटी