बरेली में 7 मार्च को लाइसेंसी पिस्टल समेत लाखों की चोरी को दिया अंजाम

बरेली। 7 मार्च की रात को व्यापारी के घर हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंची।


घटना का खुलासा करते एसपी सिटी राहुल भाटी।


एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस ने कई स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे की फुटेज देखी। जहां से पुलिस को दो बदमाशों का पता चला है। इस दोनों युवकों को कुदेशिया अंडर पास से गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चाेरी किया सामान बरामद कर लिया है। पकड़े गए युवक अमन उर्फ विकास निवासी पटेल विहार, करगैना थाना सुभाषनगर जिला बरेली और आर्यन निवासी बीडीए कालोनी थाना सुभाषनगर हैं। पुलिस ने करीब चार लाख रुपये के जेवर, 2 लाख रुपये, लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है।