राजेपुर ब्लाक सभागार में प्रधानों की बैठक हुई संपन्न 


फर्रुखाबाद तहसील क्षेत्र के राजेपुर ब्लाक सभागार में बीजेपी विधायक सुशील शाक्य, ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी,खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक के द्वारा क्षेत्र पंचायतों की बैठक बुलाई गई।बैठक में बीजेपी विधायक सुशील शाक्य के द्वारा पूछा गया है कि कितने क्षेत्र पंचायत सदस्य मीटिंग में आए हुए हैं जिसमें खंड विकास अधिकारी नहीं बता सके और उन्होंने फटकार लगाई और इसके बाद कहा हैं कि सचिवों के द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सूचना नहीं दी गई थी इसलिए क्षेत्र पंचायतों की जगह प्रधान मीटिंग करने पहुंच गए और इस पर विधायक के द्वारा फटकार लगाई गई तथा विरोध भी किया गया।काम पूरा नहीं हुआ इसके बावजूद भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग संपन्न करा दी।विकास कार्यों के बारे में बीजेपी विधायक के द्वारा खंड विकास अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया है कि आवास मनरेगा वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन अन्य योजनाएं लगातार जनता को मुहैया कराई जा रही हैं जिन गांव में बिजली नहीं है उन गांव में सर्वे करने का बीजेपी विधायक सुशील शाक्य के द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं। जल्द से जल्द सूची बनवा दें जिससे कि गांवों को बिजली मिल सके। उसी को देखते हुए बीजेपी विधायक सुशील शाक्य ने बताया है कि ब्लॉक में क्षेत्र पंचायतों की मीटिंग बुलाई गई थी उसमें प्रधान पहुंचे बल्कि सिर्फ चकरपुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया है कि हमारे गांव में लाइट लगने के लिए गई थी वह भी नहीं लगी है। हमारे घर पर चार लाइटें भेजी गई है मैं इसका क्या करूं।ब्लॉक प्रमुख से ली जानकारी।ब्लाक प्रमुख ने बताया है कि अगर कम पड़ गई है तो लाइटें भिजवा देंगे। आसाराम प्रधान, चपरा सुधीर गुप्ता,प्रधान राजेपुर धर्म सिंह, प्रधान नयागांव मुलायम, प्रधान राजपुर सुधीर,प्रधान नरसिंहपुर कायस्थ प्रीति तिवारी,प्रधान भाऊपुर चौरासी आदि प्रधान मौके पर मौजूद रहे।