विद्यालय के समीप निर्माण कार्य होने के संबंध में प्रधानाचार्या ने खंड शिक्षा अधिकारी को  दिया लिखित प्रार्थना पत्र 

नीता शाक्य प्रधानाचार्य पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचू पुर जटपुरा राजेपुर के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर जटपुरा में विद्यालय से सटी हुई 13 बिस्वा जमीन किसी वकील साहब की है। जो ग्राम प्रधान द्वारा बनाई जा रही है।जिसमें कुछ दिनों से एक प्लास्टिक कटर फैक्ट्री बनाने का निर्माण कार्य जारी है।इसी निर्माण कार्य मे एक कक्षा कक्ष की खिड़की एक तरफ से पूर्ण रुप से बंद हो गई है। जिससे कक्षा कक्ष में हवा का आदान-प्रदान रुक जाएगा तथा अंधेरा भी हो जाएगा। विद्यालय की कीचड़ व हैंड पंप यूनिट के पानी का निकास भी उसी तरफ है। वह पानी का निकास बंद हो जाएगा। प्रधानाध्यापक द्वारा प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि जिससे उनके सामने समस्याएं आ जाएंगी क्योंकि प्लास्टिक फैक्ट्री से निकलने वाले हानिकारक कचरे से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा और विद्यालय जूनियर स्तर का है तो बालिकाओं को शौचालय आने जाने में भी असुविधा होगी क्योंकि शौचालय की दीवारें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने विरोध करते हुए कहा है कि बालक बालिकाओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस प्रकरण को संज्ञान में लें और उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।