बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) ने किया जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता

आरा - बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) भोजपुर के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर की शिष्टमंडलीय वार्ता हुई।वार्ता के क्रम में 10 सूत्री मांगों को शिक्षक संघ (गोपगुट) के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष रखा गया।जिला सचिव धर्म कुमार राम ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिरपुरवा,आरा नगर एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बामपाली,उदवंतनगर सहित जिले के 37 मध्य एवं 6 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को इस वित्तीय वर्ष में विकास राशि नहीं भेजी गई है,जिसे अविलंब कार्रवाई करते हुए उन विद्यालयों को राशि भेजी जाए। नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में बैंक द्वारा खाते में माह का नाम अंकित नहीं किया जा रहा है।
निष्ठा,प्रयास,कैचप कोर्स और चहक प्रशिक्षण लेने और देने वाले शिक्षकों और प्रशिक्षकों का निर्धारित मानदेय/यात्रा भत्ता का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मार्च के अंत तक सभी मांगों का ससमय निष्पादन कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोषागार चयनित शिक्षकों के बकाया डी.ए का भुगतान विपत्र,कोषागार में भेज दिया गया है।शेष राशि बचने पर कुछ प्रखंडों का 15 प्रतिशत बकाया का भुगतान मार्च के अंत तक कर दिया जाएगा।
शिष्टमंडलीय वार्ता में धर्म कुमार राम, डॉ.मनोज कुमार गुप्ता,सत्येंद्र कुमार सिंह एवं केदारनाथ सिंह उपस्थित थे।