अध्यापक के पुत्र का पैतृक गांव में शव पहुंचते ही मचा हाहाकार

मेरापुर। बीते दिनों आगरा से लापता हुए बीटेक के छात्र रमन कुमार यादव की हत्या कर शव को मथुरा में फेंक दिया गया था।

छात्र रमन कुमार यादव का शव शुक्रवार की रात पैतृक गांव में पंहुचते ही हाहाकार मच गया।
छात्र रमन कुमार यादव मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव दहेलिया निवासी अरविंद कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह यादव का पुत्र था।
अरविंद कुमार यादव मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव राजेंद्र नगर स्थित पुरुषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।�
रमन कुमार यादव अपनी चचेरी बहन कल्पना के साथ आगरा के खंदारी कैम्पस में रहकर अंबेडकर विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहा था।
विगत दिन बुधवार को रमन कुमार यादव अपना मोबाइल कमरे पर ही छोड़कर अचानक लापता हो गया था। देर रात तक जब रमन वापस कमरे पर नहीं आया तो �कल्पना ने इसकी सूचना अपने स्वजनों को दी सूचना मिलते ही मृतक छात्र रमन कुमार के पिता अरविंद यादव अपने बडे भाई अशोक यादव,अवधेश यादव,रत्नेश यादव के साथ आगरा पहुंचे और 15 मार्च 2023 को न्यू आगरा थाने में रमन यादव की गुमशुदगी दर्ज कराई।�
शुक्रवार की सुबह �स्वजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से( मथुरा )छटीकरा वृंदावन रोड पर स्थित प्रियंका जू मां वैष्णो देवी मंदिर के पास खाली पड़े प्लाट में रमन यादव के शव पडे होने की जानकारी हुई थी।
जानकारी मिलते ही स्वजनों ने मथुरा पहुंचकर शव की शिनाख्त रमन के रूप में की थी। स्थानीय पुलिस ने रमन के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम करवाया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

स्वजन शुक्रवार की देर रात रमन का शव लेकर पैतृक गांव दहेलिया पहुंचे तो �गांव में हाहाकार मच गया।

�जानकारी के अनुसार बुधवार को आगरा से लापता हुए रमन की हत्या कर शव को छटीकरा वृंदावन रोड पर स्थित प्रियाकांत जू मां वैष्णो देवी मंदिर के पास खाली पडे प्लाट में फेंक दिया गया था।

मृतक छात्र रमन अपने भाई रोमित से छोटा व दिव्यांग भाई गगन से बड़ा था।�
घटना के बाद से माता पुष्पा देवी दादी केलावती आदि स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
शनिवार को गांव के बाहर खेतों में बडे भाई रोमित ने रमन के शव को मुखाग्नि देकर �अंतिम संस्कार कर दिया।