सीएम योगी का वाराणसी दौरा, पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

वाराणसी- शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा -अर्चना की और सर्किट हाउस परिसर में नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर भी किया साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

पीएम मोदी 24 मार्च को वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह कई परियोजाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए सीएम योगी सख्त हैं. तैयारियों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में ली है. इसी के चलते आज वह वाराणसी पहुंचे थे.

24 मार्च को वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे पीएम मोदी काशी की जनता को 1450 करोड़ से संचालित योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी इस दौरान 25 योजनाओं का शिलान्यास करेंगें और 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री इस दौरान काशी में देश के पहले ?अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे? की नींव भी रखेंगे. कौशल राज शर्मा ने बताया कि 664.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोपवे में पांच स्टेशन होंगे. इसका काम पूरा होने से कैंट से गोदौलिया की दूरी महज 16 मिनट में पूरी की जा सकेगी. वर्तमान में यह दूरी तय करने में 45 मिनट लगते हैं.