गौशाला के संचालन में लापरवाह सचिव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी अभिषेक आनंद मीटिंग के दौरान गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले प्रधान और सचिव पर जिलाधिकारी का चला

गौशाला के संचालन में लापरवाह सचिव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी अभिषेक आनंद

मीटिंग के दौरान गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले प्रधान और सचिव पर जिलाधिकारी का चला चाबूक।

पहाड़ी बुजुर्ग प्रधान के पावर एवं खाता सीज कर त्रिस्तरीय कमेटी गठन कर संचालन कराएं विकास कार्य।

चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए समय से जो जनपद व विकासखंड स्तर पर कर्मचारी लगे हैं उनका समय से भुगतान कराएं, ग्राम पंचायतो में निर्मित सामुदायिक शौचालय को संचालित करने के लिए शत प्रतिशत स्वयं सहायता समूहों को हैंड ओवर कराए तथा जो स्वयं सहायता समूह सामुदायिक शौचालय का संचालन सही तरह से नहीं कर रही हैं उन्हें बदलकर दूसरे स्वयं सहायता समूह को दिया जाए, मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि रेहुंटिया रेलवे क्रॉसिंग पर बने अंडरपास मार्ग के दोनों तरफ दीवाल में जो स्वच्छता संबंधित वॉल पेंटिंग कराई गई है उसका भुगतान कराएं तथा लाइटिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो धनराशि शेष है उसका विवरण दें कि किस मद में खर्च किया जाएगा, व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण पर कहा कि जिन सचिव प्रधान व सहायक विकास अधिकारी पंचायत के द्वारा अपात्र लोगों के नाम लाभार्थियों के दिए गए हैं उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो शौचालय निर्मित हो गए हैं उनकी फोटो अपलोडिंग कराएं इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सचिवों के साथ बैठक भी की जाए, ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाए जाने हेतु जिन ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया है वह तत्काल पूर्ण करा लें ग्राम इटवा व सरधुआ के प्रधान व सचिव से वार्ता करके प्रगति कराएं, *पहाड़ी बुजुर्ग के ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा गौशाला संचालन एवं ग्राम के विकास कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है ग्राम प्रधान के पावर तथा खाता सीज कर त्रिस्तरीय कमेटी का गठन कर संचालन कराया जाए तथा सचिव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें*, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम जो चयनित किए गए हैं जिसमें व्यक्तिगत खाद गड्ढा कंपोस्ट पिट व्यक्तिगत नाडेप व्यक्तिगत वर्मी कंपोस्ट सामुदायिक खाद गड्ढा सामुदायिक नाडेप सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट सामुदायिक एवं संस्थागत कचरा पात्र सामुदायिक एवं संस्थागत प्लास्टिक बैंक कचरा वाहन स्वच्छता किट आरआरसी केंद्र व्यक्तिगत शोक पिट आदि जिन कार्यों की जो निर्धारित प्रारूप पर कार्य योजना तैयार की गई है उसमें सुनिश्चित किया जाए कि जो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत धनराशि से कार्य कराए जाने हैं उन्हीं कार्यों को लिया जाए तथा शेष कार्यों को मनरेगा एवं ग्राम निधि से कराया जाए इस संबंध में ग्राम प्रधान व सचिवों को निर्देश भी जारी किए जाएं उन्होंने कहा कि जिन 19 गांव में कूड़ा कलेक्शन वाहन की खरीद की गई है उनका संचालन कराया जाए तथा वाहन चालक को समय से मानदेय का भुगतान भी कराया जाए ग्राम पंचायतों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर कूड़ा कलेक्शन के लिए जागरूक करें प्रत्येक मोहल्ला वार शुरू कराएं तथा गांव में बैठक कर मुनादी कराकर प्रत्येक घर से शुल्क देने के बारे में भी जानकारी दी जाए इसके लिए भी पत्र सचिव व प्रधान को भेजा जाए, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि 15 अप्रैल तक जिन सामुदायिक शौचालयों में विद्युत की व्यवस्था नहीं है वहां पर विद्युत एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्यों को कराया जाए।


बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन प्रभात द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा सहित समिति के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट

रहमत अली

चित्रकूट