पिकअप के धक्के से बाइक सवार घायल

राजगढ़/मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत पटेल नगर बाजार में पिकअप के धक्के से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसिरिया ग्राम सभा निवासी महेंद्र का 18 वर्षीय बेटा घर से बाइक लेकर पटेल नगर बाजार सामान लेने आया था। सोनभद्र की तरफ से आ रही पिकअप ने बाइक चालक को धक्का मारते हुए पिकअप चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पिकअप का पीछा भी किया परंतु पिकअप को नहीं पकड़ा जा सका। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि इलाज के बाद दोनों घायलों की स्थिति ठीक है।