फर्जी फर्मों के बिल वाउचर पर बाबागंज में हो रहा भुगतान का खेल ग्राम प्रधानों के शिकायत पर जांच कमेटी हुई गठित

बहराइच :बाबागंज ब्लॉक नवाबगंज के कई ग्राम पंचायत में फर्जी फार्मों व कूटरचित बिल वाउचरों पर पंचायत सचिवों के द्वारा भुगतान किए जाने का ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया है। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीडीओ ने जांच कमेटी बनाई है। बख्तावरगांव, बरगदहा चिलविला, मिर्जापुर चहलवा, इमाम नगर गड़रहवा, लक्ष्मन पुर सलारपुर, शिवपुर मोहर्निया, परमपुर, बनकुरी आदि में 60 किमी दूर जैद ब्रिक फील्ड व वर्मा टेड्रर्स, ग्लोबल ट्रेडर्स के नाम से फर्जी बिल बाउचर से भुगतान किया गया है।ग्राम पंचायत बरगदहा चिलविला में नाली निमार्ण कार्य के भुगतान जैद ब्रिक फील्ड व वर्मा टेड्रर्स पर बिना ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर व जानकारी के ही 11067 व 43638.00 एवं 85888 रूपया का भुगतान कर लिया गया। जबकि उक्त नाली निमार्ण कार्य पर सामाग्री स्थानीय ईट एकता ब्रिक फील्ड एंव सीमेन्ट बालू इत्यादि अब्दुल अमीन टेड्रर्स द्वारा आपूर्ति की गई थी। वहीं ग्राम पंचायत शिवपुर मोहर्निया में नवनिर्मित गौशाला में टीन शेड निर्माण हेतु सामग्री हाजी ब्रदर्स फर्म बाबागंज द्वारा किया गया था जिसका भुकतान ग्लोबल ट्रेडर्स फर्म नवाबगंज कर दिया गया। ग्राम पंचायत बरदगहा चिलविला में अमृत सरोवर का प्राक्कलन दो माह पूर्व बनाया गया था। अभियन्ता द्वारा सचिव के सिक्योर मनरेगा पोर्टल पर आनलाईन सेन्ड किया गया है। अमृत सरोवर शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है। परंतु सचिव कार्य रोके हुए इनके क्षेत्र में न रहने से ग्राम पंचायत के सभी कार्य प्रभावित होते हैं। और विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम पंचायत के अन्य सभी कार्यो को सचिव द्वारा नियम व शासनादेश के विपरीत अपने मनमाने ढंग से करते हैं। जिससे ग्राम पंचायत का अभिलेखीय कार्य शिथिल व लचर हो रहे है। ग्राम प्रधानों के शिकायत पर बीडीओ नवाबगंज के द्वारा जांच कमेटी तैयार की गई है जो एक हफ्ता में अपना जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।