यूरिया मिश्रित शराब बना रहे तस्कर को पकड़ा

इटियाथोक,गोंडा। स्थानीय पुलिस ने छापेमारी करके यूरिया मिश्रित शराब बना रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है।मौके पर भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किए जाने की खबर है।इसके साथ ही यूरिया व नौशादर बरामद की गई है।पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण जप्त करके आरोपित को जेल भेजा है।इटियाथोक थाना के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया सूचना मिली थी,कि थाना क्षेत्र के गांव भोपालपुर चौबे में गंगाराम सोनकर पुत्र फूलचंद यूरिया मिश्रित शराब बना रहे हैं।पुलिस टीम देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। मौके से 18 लीटर कच्ची शराब, यूरिया,नौशादर व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपित को यूरिया मिश्रित शराब बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।