ई-रिक्शा व स्कॉर्पियो की टक्कर में दंपत्ति समेत तीन घायल

इटियाथोक,गोंडा। गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर गीता सिंह फार्म हाउस के निकट शुक्रवार को एक स्कॉर्पियो व ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई।इसमें ई- रिक्शा पर सवार दंपति समेत चालक बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जमाली जोत हरिहरगंज निवासी अनुज कुमार मौर्य (24) पत्नी आरती (20) को लेकर ई- रिक्शा से बलरामपुर की तरफ जा रहे थे।जैसे ही ई-रिक्शा गांधी चबूतरा चौराहा स्थित गीता सिंह फार्म हाउस के निकट पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ई-रिक्शा से टकरा गई।जिसमें खरगूपुर थाना क्षेत्र के गांव सिद्दीक पुरवा निवासी ई-रिक्शा चालक दद्दन मौर्य (50) व अनुज और आरती गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें एंबुलेंस की मदद से बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।