बहराइच खाटू श्याम भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा ,अबीर गुलाल उड़ा खाटू श्याम भक्तों ने मनाया रंगोत्सव

बहराइच: मिहींपुरवा नगर स्थित श्याम बाबा मंदिर से फागुन मेला एवं निशान उत्सव पर श्री श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई तथा खाटू श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती के दरबार को भांति भांति के फूलों से सजाया गया । शुक्रवार को प्रातः 9 :30 बजे श्री श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती मंदिर की ओर से फागुन महोत्सव पर निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ । निशान यात्रा में सैकड़ों श्याम भक्त पुरुष और महिलाएं हाथों में श्याम नाम की पताका लिए भजनों की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे । निशान यात्रा में महिलाएं राजस्थानी पोशाक में हाथों में निशान लिए श्याम प्रभु के जयकारों के साथ अबीर गुलाल उड़ाते तथा भजनों पर झूमते नाचते श्याम प्रभु का गुणगान कर रहे थे । फागुन महोत्सव का उत्साह ठीक वैसा ही दिख रहा था जैसे खाटू श्याम (राजस्थान) में होता है । हर तरफ श्याम नाम की पताका हाथों में लहराते हुए भक्त भावविभोर होकर बाबा का जयकारा लगा रहे थे । निशान यात्रा नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह भक्तों का स्वागत फूल मालाओं से किया गया और जम कर अबीर गुलाल उड़ाया गया । इस अवसर पर बाबा के प्रमुख सेवादारों में राजेश अग्रवाल, चुनमुन टेकड़ीवाल, निकुंज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनूप मोदी उर्फ़ मुन्ना मोदी, प्रदीप टेकड़ीवाल, संतोष भीमराजका, संतोष जयसवाल, बाबूलाल शर्मा,अमित रस्तोगी , दिनेश अग्रवाल, चुनमुन टेकड़ीवाल, विनीता जोशी, विजयबाला शर्मा, वरुण शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्याम भक्तों उपस्थित रहे ।