सरकारी भूमि से वन माफिया काट ले गए सागौन के दर्जनों हरे पेड़

इटियाथोक,गोंडा। गांव की सरकारी जमीन पर लगे सागौन के डेढ़ दर्जन हरे पेड़ वन माफिया काटकर रातों रात उठा ले गए।पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के महत्व गिनाने वाले प्रशासन की लापरवाही से पूरा गांव सन्न है।वहीं वन विभाग के जिम्मेदार पूरे मामले पर मूकदर्शक बने हुए है,जो एक बड़ा सवाल बना हुआ है।ताजा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई बहलोलपुर ग्राम पंचायत के मजरा गांव अहिरन पुरवा का है।जहां वन माफियाओं ने तालाब के किनारे लगे एक दो नहीं बल्कि डेढ़ दर्जन हरे-भरे सागौन के पेड़ काट डाले।खबर है,दिन में लगातार हरे पेड़ों का कटान होता रहा और प्रशासन पूरी तरीके से मूकदर्शक दिखाई दिया।ग्रामीणों की मानें,तो वन माफिया धड़ल्ले से हरे पेड़ों को कटान कर वाहनों से लादकर फर्राटा भरते रहे।कुआना रेंज के वन दरोगा सुभाष यादव का कहना है,कि मामले को दिखवाया जा रहा है।प्रधानपति सुरेंद्र तिवारी का कहना है,कि संबंधित के खिलाफ थाने में तहरीर देने की तैयारी की जा रही है।