अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग को लेकर वकीलों ने निकाली वाहन रैली

भीम से महेंद्र कुमार सालवीकी रिपोर्ट

राजसमंद 2 मार्चप्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में अधिवक्ता के रूप में विधि व्यवसाय से जुड़े अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर क़ानून बनाने की मांग के समर्थन में प्रदेश भर में आन्दोलन हो रहे है। अधिवक्ता सरंक्षण कानून बनाने की मांग को लेकर गुरूवार को भीम अभिभाषक संघ ने वाहन रैली निकाली। रैली के दौरान अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सरंक्षण क़ानून की मांग की। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चेन सिंह चौहान सहित अधिवक्ताओं ने तहसील रोड हनुमान मन्दिर स्टेट बैंक मार्ग सर्किट हाऊस पुलिस थाना ट्रक चौराहा आदि मार्गो से वाहन रैली निकाली। इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह बलवीर सिंह नन्द किशोर सिंह हरीश चन्द्र तिवारी घनश्याम सिंह भगत सिंह इन्द्रजीत खत्री हितेश मेहता सूर्य प्रकाश आचार्य लता सिंघानिया निर्मल सिंह भगवान लाल प्रजापति करणवीर सिंह ललित मोहन टेलर चिमन सिंह बलवन्त सिंह विक्रान्त आचार्य सुमन चौहान आदि मौजूद थे।

विधायक को पत्र लिखकर माँगा समर्थन

अधिवक्ताओ की सुरक्षा को लेकर क़ानून बनाने की मांग को लेकर भीम बार अध्यक्ष चेन सिंह चौहान ने स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत को पत्र लिखकर अधिवक्ताओं के सरंक्षण क़ानून को समर्थन देने की मांग की है।