वाल्मीकि नगर बॉर्डर पर क्राइम व वन अपराधियों पर नियंत्रण को ले पेट्रोलिंग शुरू।

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में होली पर्व को लेकर शिकारी तस्करों की घुसपैठ की संभावना को देखते हुए गंडक बराज पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी,वाल्मीकि नगर पुलिस बल के अलावा वन विभाग के जवानों और वन कर्मियों की ओर से जॉइंट पेट्रोलिंग अभियान शुरू किया गया। सीमा क्षेत्र में बॉर्डर क्राइम और अपराधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से बुधवार को जॉइंट पेट्रोलिंग किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्राधिकारी सह प्रशिक्षु श्रीनिवास नवीन ने बताया कि होली पर्व को लेकर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन क्षेत्रों में शिकारी,तस्करों की घुसपैठ की सूचना पर टाइगर प्रोजेक्ट वन प्रशासन और वाल्मीकि नगर थाना पुलिस एवं एसएसबी गंडक बराज के संयुक्त रूप से पूरे क्षेत्रों में लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग शुरू की गई है। इस पेट्रोलिंग के साथ वन शिकारी, शराब तस्करों, अपराधियों के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है। गंडक नदी के जल स्तर में भी काफी गिरावट है।जिसका फायदा शिकारीयो, वन तस्करो, शराब तस्करों, अपराधी तत्वों ना उठा सके। इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए वील्मीकि नगर पुलिस, वन प्रशासन व एसएसबी गंडक बराज के अधिकारियों व जवानों ने कैनोपी वाक, महाकालेश्वर मंदिर, सोनहा घाट,जटाशंकर मंदिर होते हुए लव-कुश घाट, 6 नंबर ठोकर अादि वन क्षेत्रों में जॉइंट पेट्रोलिंग किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के प्रशिक्षु रेंजर श्रीनिवास नवीन, प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह, वंनरक्षी राकेश कुमार, सोनु कुमार अादि वनकर्मी के अलावा वाल्मीकि नगर पुलिस एवं एसएसबी के अधिकारी व जवान शामिल रहे।