सरकारी कार्य में बाधा डालने पर एसडीएम से शिकायत,जांच के बाद कार्रवाई के आदेश

इटियाथोक,गोंडा।अर्जुनपुर गांव में छुट्टा जानवरों को गौ-आश्रय केंद्र में छोड़ने गए ग्राम विकास अधिकारी के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता कर दी।पंचायत सचिव ने उप जिलाधिकारी सदर से चार ग्रामीणों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत की है।मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने संबंधित के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर ग्राम पंचायत के सचिव संतोष कुमार के अनुसार,पिछले दिनों ब्लॉक क्षेत्र के पंचायत मेहनौन व सिंघवा पुर के प्राथमिक विद्यालयों में छुट्टा जानवरों को ग्राम वासियों ने बांध रखा था।25 फरवरी2023 को दोनों ग्राम पंचायतों से आवारा जानवरों को कैटिल केचर द्वारा अर्जुनपुर ग्राम पंचायत के नवनिर्मित गौ-आश्रय केंद्र में संरक्षित कराने के लिए लाया जा रहा था।तभी कलेना गांव निवासी लवकुश गिरि पुत्र लली व राकेश पुत्र गंगाराम, शोभाराम,राम भवन आदि लोगों ने आकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने की धमकी देने लगे। आरोप है, शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया है।