बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान सहित चार लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज 

बहेड़ी से सपा विधायक अताउर्रहमान ने समझौते के नाम पर गुंडागर्दी की है।उन पर अपने बहेड़ी स्थित कार्यालय पर युवक को बंधक बनाकर पीटने और जान से मारने की कोशिश करने मुकदमा दर्ज हुआ है।विधायक अताउर्रहमान के अलावा उनके 3 अन्य साथियों पर भी हत्या का प्रयास करने सहित गंभीर धाराओं मे बहेड़ी थाने मे मुकदमा हुआ है।विधायक पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर अपने कार्यलय पर समझौता करने के नाम पर बंधक बनाने, जानलेवा हमले और मारपीट का केस हुआ है।बहेड़ी के सिंगौती के अनीस का कहना है कि इतवार सुबह 8 बजे जमीन को लेकर उसका विवाद गांव के रईस,रफीक और आसिम से हो गया था और आरोपियों ने उसके घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट की।उसका कहना है कि मामले मे समझौते के लिए बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने बहेड़ी स्थित अपने कार्यालय पर बुलाया।उसने बहेड़ी के मो. शाहगढ़ के रहने वाले मो. आसिम खां को कम्प्रोमाइज के लिए विधायक के कार्यालय भेजा ।वहां पहले से ही आरोपी पक्ष के रईस अहमद, रफीक अहमद और आसिम मौजूद थे।अनीस का कहना है कि वहां मौजूद विधायक अताउर्रहमान और तीनों अन्य लोगों ने उसके साले को बंधक बनाकर मारपीट की और चाकुओं से हमला किया।इस मामले मे विधायक अताउर्रहमान समेत अन्य तीनों लोगों के विरुद्ध बहेड़ी थाने मे देर रात जानलेवा हमले, मारपीट आदि सहित कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा लिखा गया है।पुलिस मामले मे जा़च करआगे की कार्रवाई की बात कह रही है।वहीं दूसरी तरफ इस मामले मे दोनों पक्षों की तरफ से बहेड़ी थाने मे समझौते को लेकर पत्र देने की भी बात कही जा रही है