बरेली शस्त्र बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक अभियुक्त गिरफ्तार अन्य दो फरार

बरेली कोतवाली पुलिस ने शस्त्र बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली। वहीं अन्य दो अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।बता दें, रात्रि देवरनियां कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव अभयपुर से गांव महमूदपुर को जाने वाले रास्ते में श्मशान भूमि के पास जंगल में पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। जिसमें भारी मात्रा में अवैध तमंचा सहित उपकरण बरामद किए गए। प्रमुख रूप से एक बंदूक, दो तमंचे 12 वोर, एक 315 वोर का तमंचा और 14 अर्ध निर्मित असलाह व बनाने के उपकरण प्राप्त किए गए। सरगना मौके से फरार हो गया जबकि दूसरा अभियुक्त जाविर निवासी मुड़िया जागीर फरार है।थाना देवरनियां बरेली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से एक नाजायज बन्दूक 12 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो तमंचा 315 बोर तथा एक अध बना तमंचा 315 बोर व शस्त्र के उपकरण व शस्त्र बनाने के उपकरण फैक्ट्री बरामद तीसरा अभियुक्त इमरान निवासी मुड़िया जागीर भी फरार है। मुख्य अभियुक्त इश्तयाक निवासी अभयपुर जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। देवरनियां कोतवाली सहित अन्य कोतवाली में संगीन धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हैं। साथ ही जाबिर और इमरान पर भी मुकदमे दर्ज हैं।वहीं इश्तयाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व कोतवाली इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार व �एसआई सत्येन्द्र कुमार, एसआई अशोक कुमार, एसआई रहमत अली, कांस्टेबल अंकित भाटी, उमेश कुमार भाटी और हाशिम पाशा की टीम ने यह सफलता अर्जित की है।