एसएसबी और नेपाली एपीएफ ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर की ज्वाइंट पेट्रोलिंग

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहीनी गंडक बराज बी कंपनी के अधिकारियों व जवानों के द्वारा बराज पर तैनात सहायक कमांडेंट वंश दीप माझी के नेतृत्व में ज्वाइन पेट्रोलिंग की गई।

गुरूवार की दोपहर एसएसबी के अधिकारी और जवानों तथा नेपाल के एपीएफ के अधिकारीयो व जवानों द्वारा गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में गंडक बराज से लेकर 18 नंबर ठोकर तक लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की गई।

यह लॉन्ग्र रेंज पेट्रोलिंग वन तस्कर, शराब तस्कर, असामाजिक तत्व, तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए किया गया। नेपाल की ओर से आर्म्ड पुलिस फोर्स का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर मान बहादूर कमाल ने किया।ज्वाईनट पेट्रोलिंग मे इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल,एएसआई तेसवान तासी, हेड कांस्टेबल ह्रदय नारायण सामान्य जवान प्रशांत कुमार ,त्रिलोक कुमार,प्रवीण कुमार आदि के अलावा नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के सब इंस्पेक्टर मान बहादूर कमाल ,एएसआई गणेश यादव आदि जवान मौजूद रहे।