भीम के अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार, अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम सहित जोधपुर अधिवक्ता हत्याकांड को लेकर रोष

भीम से महेंद्र कुमार सालवीकी रिपोर्ट

राजसमंद 22 फरवरीस्थानीय अभिभाषक संघ ने मंगलवार को भी न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर हड़ताल जारी रखी। गत दिनों सूर्यनगरी जोधपुर में हुए एक अधिवक्ता जुगराज की ह्त्या के विरोध में प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते स्थानीय अभिभाषक संघ ने भी समर्थन करते हुए न्यायिक कार्यो का स्थगन रखा। इस दौरान अधिवाकाओ ने तहसील कार्यालय के बाहर अल्प कालिक प्रदर्शन कर नारे बाजी की एवं जोधपुर के अधिवक्ता कांड में त्वरित कार्यवाही करते हुए मांगो का समर्थन किया। मांगो को राज्य सरकार की और से जल्द ही पूर्ण करने की मांग की। अधिवक्ताओ ने अधिवक्ता सरंक्षण अधिनियम को जल्द से जल्द लागू कराने की भी मांग की। बताया कि एक अधिवक्ता समाज के पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए प्रयास करता है। यदि इस प्रकार अधिवक्ताओं की हत्याए होंगी तो इससे पूरी न्याय व्यवस्था बाधित होंगी। सरकार को जल्द से जल्द अधिवक्ताओं के हितो को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता सरंक्षण अधिनियम लाना चाहिए। इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष चेन सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह चौहान घनश्याम सिंह चौहान हरीश चन्द्र तिवारी नन्द किशोर सिंह चौहान इन्द्रजीत खत्री सूर्य प्रकाश आचार्य लता सिंघानिया दिनेश सिंह भगवान् लाल प्रजापति जसवन्त सिंह भगवान सिंह विक्रान्त आचार्य अजय सिंह कँवर पाल सिंह आदि मौजूद थे।