कुआंनो पर पुल न बनने का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण

इटियाथोक,गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के विजय गढ़वा गांव के पास कुआंनो नदी पर पक्का पुल न बनाने का खामियाजा लगभग दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इससे प्रतिदिन लगभग 10 हजार की आबादी को आवागमन संकट से जूझना पड़ रहा है।नदी पर ग्रामीणों के सहयोग से खंभे का पुल बनाया गया है।ग्रामीण लंबे समय से यहां पर पक्का पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं,लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नही दे रहे हैं। इसके चलते मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द पुल निर्माण कराए जाने की मांग की है।बताते चलें कि मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी छोर पर कुआंनो नदी के किनारे दर्जनों गांव बसे हैं। इसमें पूरे मुसद्दी, विजय गढ़वा, हिंदू नगर खास, बसालत पुर, पृथ्वीपाल ग्रिंट, मध्य नगर आदि गांव के दर्जनों ग्रामीणों को आवागमन संकट से जूझना पड़ रहा है। विजय गढ़वा गांव के पास ग्रामीणों ने वर्षों पहले वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली के खंभे का पुल बनाया गया है। इस पुल से ग्रामीण पैदल व साइकिल आदि से आवागमन कर लेते हैं। परंतु उन्हें चार पहिया वाहन से आवागमन करने के लिए दूर दराज के रास्तों से जाने के लिए विवश होना पड़ता है। इस मार्ग से आवागमन करने पर नागरिकों को बलरामपुर जनपद मुख्यालय जाने में आसानी होती है।