कमरे में आग लगने से 27 दिन मासूम की हुई दर्दनाक मौत,माता पिता गंभीर रूप से घायल.

जनपद हरदोई की बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र एक ग्राम में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमे एक 27 दिन की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कमरे सो रहे बच्ची के माता पिता के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटारपुर बीती रात को लगभग दो बजे ग्राम निवासी विमलेश कुमार के घर के एक कमरे में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिसमे विमलेश कुमार अपने परिवार के साथ सो रहा था।कमरे में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई।मौकेपर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। कमरे में आग लगने से विमलेश कुमार की 27 दिनों की मासूम बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गई और विमलेश कुमार एवम उसकी पत्नी पुष्पा गम्भीर रूप से घायल हो गई है।जिनको इलाज के लिए सीएचसी बिलग्राम लाया गया है जहां से डॉक्टरों ने हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।