पुलिस पब्लिक बैठक में अपराध नियंत्रण पर जोर

इटियाथोक,गोंडा। कस्बे से सटे गांव इटियाथोक में मंगलवार को पुलिस-पब्लिक बैठक आयोजित की गई।बैठक में अपराध नियंत्रण व क्षेत्रवासियों की समस्याओं के लिए समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया।प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में भारी संख्या में गांव की महिलाएं,आम नागरिक, प्रबुद्ध नागरिक व व्यापार मंडल के नेताओं ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता कोतवाल श्री सिंह ने की।उन्होंने कहा,कि पुलिस पब्लिक नदी के दो किनारे हैं इस पर समन्वय की पुलिया बना देना है,तभी यह बैठक सार्थक हो सकेगी और कहा कि जन शिकायतों के निपटारे के लिए पुलिस 24 घंटा जनता की सेवा में तत्पर है।उन्होंने साइबर ठगी जैसे अपराध पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि वर्तमान समय में साइबर जालसाज द्वारा आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है।इससे बचने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा,कि जिस प्रकार से अपराधियों द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है,उससे बचने के लिए लोगों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी सतर्क करना चाहिए।बैठक के समापन पर कोतवाल ने अपराध नियंत्रण की दिशा में कई बिंदुओं पर पहल करने को प्राथमिकता बताई।इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र जैन, समाजसेवी राजेश दूबे सहित उपनिरीक्षक रवि यादव,आरक्षी रवीश कुमार के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।