मुठभेड़ में गो-तस्कर अभियुक्त फरमान उर्फ अय्या को किया गिरफ्तार

बरेली उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में गो-तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहेअभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली व क्षेत्राधिकारी बहेड़ी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घुमन्तु गौवंशीय पशुओंको पकड़कर उनका वध करने हेतु ले जा रहे अभियुक्त फरमान उर्फ अय्या पुत्र इब्राहीम निवासी मो० टांडा थाना बहेड़ी जनपद बरेली को ग्राम रूड़की रोड़ पर पॉलिटेक्निक स्कूल के पास गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त फरमान के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है तथा उसके दो साथी अभियुक्तगण अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान घायल अभियुक्त ने अपना फरमान उर्फ अय्या पुत्र इब्राहीम निवासी मो० टांडा थाना बहेड़ी जनपद बरेली बताया है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।