गन प्वाइंट पर ई-रिक्शा चालक से लूट,ग्रामीणों ने बदमाश को दबोचा, किया पुलिस के हवाले

इटियाथोक,गोंडा। ई-रिक्शा चालक को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने नकदी समेत मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया।शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया।जबकि दो लुटेरे मौके से फरार हो गए।घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव कुरसहा के पास सोमवार शाम की है।पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव गौसिहा निवासी अमित कुमार शुक्ल पुत्र राम नारायण शुक्ल ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं।सोमवार दोपहर को वह मल्लापुर चौराहे पर सवारियों के इंतजार में खड़े थे।तभी तीन युवक पहुंचे और ई-रिक्शा बुक करा कर तिर्रे मनवर गांव के लिए चल दिए।रास्ते में कुरसहा गांव के निकट सुनसान जगह पर युवकों ने ई-रिक्शा चालक को गन प्वाइंट पर ले लिया।उसके बाद मारपीट करते हुए जेब से दस हजार रुपए, चांदी की जंजीर, मोबाइल छीनकर भागने लगे।उसने शोर मचाया तो पास के खेत में काम कर रहे किसानों ने एक आरोपित को दबोच लिया।दो आरोपित भाग निकले।सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को थाने ले गई।मामले में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है, कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर निवासी मयंकर तिवारी पुत्र राम वकील तिवारी, भरत बाजपेई पुत्र गोली बाजपेई व अटल तिवारी पुत्र लल्लू के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।