हाईस्कूल की परीक्षा देने निकली छात्रा वापस नहीं पहुंची घर, परिजन परेशान

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र में घर से स्कूल 10 वीं की परीक्षा देने के लिये निकली हाईस्कूल की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी। घर वापस न लौटने पर स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन किया। किन्तु छात्रा का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। स्वजनों ने कॉलेज व आसपास तलाश किया। अपहृत छात्रा की माँ ने थाने पर इसकी तहरीर दी। और अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अपहृत छात्रा की मां ने दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी गुरुवार की सुबह हाईस्कूल की परीक्षा के लिये घर से निकली। जिसे बहला फुसलाकर अज्ञात व्यक्ति भगा ले गया। परसपुर थाना के इंस्पेक्टर संतोष सरोज ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक चन्द्रसेन को सौंपी गई है।