बरेली पदारथपुर में महिला की हत्या और डकैती खुलासे के करीब पुलिस पति से की जा रही पूछताछ

बरेली पदारथपुर डकैती प्रकरण में एक नया मोड़ सामने निकलकर आया है। जहां बिथरी पुलिस पूरी गुत्थी सुलझाने के करीब है। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पुछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है। महिला की हत्या की वजह साफ होती जा रही है। किस वजह से उसकी हत्या की गई। साथ ही डकैती वाली कहानी में भी पुलिस को झोल नजर आ रहा है।13 जनवरी की देर रात थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के नरियावल के पास पदारथपुर गांव में डॉ फारूक के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया था। जिसमें उसकी पत्नी नसरीन की हत्या हो गई थी। बताया जा रहा था कि पुलिस को इस घटना में शुरू से झोल नजर आ रहा था। घटना के खुलासे को लेकर बिथरी चैनपुर पुलिस ने गांव के आसपास लगे सी सी टीवी कैमरों की जांच की तो उन्हें न तो गांव की तरफ कोई डकैत आते हुए दिखे और न ही डकैतों को जाते देखा गया। तब से पुलिस घटना को संदिग्ध मान कर जांच में जुटी हुई थी वहीं, महिला को बुधवार के दिन सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। 15 तारीख की रात से महिला के पति से पुछताछ के लिए उसे थाने लाया गया है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर सकती है। इस बारे में बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के खुलासे के नजदीक पहुंच गई है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा। महिला के पति व उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।