बरेली नकटिया चौकी इंचार्ज और दो सिपाही सस्पेंड, बाइक चोरों से साठगांठ पर SSP ने की कार्रवाई

बरेली चोरी की गाड़ियां खरीदकर काटने वाले कबाड़ी को एक बाइक चोरी के मामले में पकड़कर छोड़ देने पर एसएसपी ने नकटिया चौकी प्रभारी के साथ दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।कैंट स्थित युगवीणा लॉन में 5 फरवरी की रात एक शादी समारोह में शामिल होने गए ठिरिया निजावत खां के साबिर अली खां की मोटर साइकिल रात 10 बजे लॉन के बाहर से चोरी हो गई थी। साबिर ने फौरन इसकी सूचना नकटिया चौकी पुलिस को दी। नकटिया चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने 6 फरवरी को ठिरिया निजावत खां के सेक्टर रोड पर एक कबाड़ की दुकान चलाने वाले अतीक खां को उठाया लेकिन कुछ घंटे बाद छोड़ दिया।नकटिया पुलिस के कार्रवाई न करने पर साबिर ने 8 फरवरी को थाना कैंट में बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखा दी। इस पर पुलिस ने छोड़े गए अतीक खां को दोबारा गिरफ्तार कर 11 फरवरी को चार और लोगों के साथ बाइक चोरी के मामले में जेल भेज दिया। अतीक की दुकान से साबिर की बाइक के दो पहिए, दो शॉकर और पेट्रोल टैंक की भी बरामदगी दिखा दी गई। इसी दौरान अतीक से पुलिस की साठगांठ की शिकायत एसएसपी तक पहुंची। एसएसपी ने इसके बाद नकटिया चौकी इंचार्ज के साथ सिपाही साजिद खान और आमिर खान को निलंबित कर दिया।