दिव्यांगों का सांसद ने हार-माला पहनाकर किया स्वागत, दी मोटराइज्ड़ ट्राई साइकिल

जनपद हरदोई की बिलग्राम तहसील के सभागार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा मोटराइज्ड़ ट्राई साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बीजेपी सांसद अशोक रावत शिरकत करने पहुंचे।जहां पर उनका स्वागत किया गया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण के कार्यक्रम में पहुंचे दिव्यांग जनों का सांसद ने माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया और उसके बाद उनको मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी। ट्राई साइकिल मिलने के बाद दिव्यांग जनों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार का तहे दिल से धन्यवाद दिया।और दिव्यांगो को ट्राई साइकिल मिलने के बाद दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।

मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांग जनों को रोजगार करने में होगी आसानी

बीजेपी सांसद के द्वारा 28 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटे जाने के बाद सांसद ने कहा हमारी सरकार सभी के लिए काम कर रही है चाहे वह गरीब हो मजदूर हो या दिव्यांग हो। हमारी सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड़ ट्राई साइकिल दी गई है इससे दिव्यांग दैनिक कार्य बड़े ही आराम से कर सकेंगे। दिव्यांगजन ट्राई ट्राई साइकिल से रोजगार भी तलाश कर सकेंगे और इससे रोजगार भी कर सकेंगे। इस दौरान जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता एसडीएम बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा भाजपा नेता नवल किशोर महेश्वरी अभय शंकर शुक्ला अशोक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।