चुरवा में आयोजित हुई सीमा जागरण मंच की बैठक नेपाल सीमा क्षेत्र में राष्ट्रीय भावना की अलख जगा रहा सीमा जागरण मंच 

बहराइच:मिहींपुरवा विकास खण्ड के चुरवा ग्राम पंचायत में सीमा जागरण मंच के मिहींपुरवा खण्ड इकाई की बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों से सीमा जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ जी ने विस्तार से चर्चा की । बैठक में उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों व संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री ने राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी । साथ ही सीमावर्ती ग्रामीणों को सजग रहते हुए ऐसी तत्वों से निपटने के लिए उनके दायित्व और कर्तव्य बोध से अवगत कराया । संबोधन के दौरान प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि विदेशी ताकतें हमारे देश को कमजोर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं । राष्ट्र विरोधी ताकतों से निपटने के लिए सरकार अपने स्तर से हर संभव प्रयास करती है । लेकिन सरकार के साथ-साथ सीमा पर बसे होने के नाते हम ग्रामीणों को भी सीमा की सुरक्षा के प्रति सजग रहना होगा । क्योंकि जब देश की सीमाएं सुरक्षित होंगी तभी देश सुरक्षित होगा । ग्रामीणों से संवाद के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय स्तर की स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क सम्बंधित समस्याओं से भी अवगत कराया गया । स्वास्थ्य केन्द्र के संबंध में चर्चा करते हुए प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ ने क्षेत्रवासियों सीमा जागरण मंच की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया । बैठक की अध्यक्षता सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य ने किया । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज वर्मा, पिन्टू शर्मा,सीमा जागरण मंच के राम किशोर वर्मा, विजय बहादुर , दीनानाथ, घनश्याम, दिलीप कुमार, हृदय राम यादव, दीनदयाल , गुलाब चंद्र ,विनायक वर्मा , हरिश्चंद्र, राजेश वर्मा सहित काफी संख्या में सीमावर्ती गांव के क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।