पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

बरेली थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान गौकशी करने की नियत से गाय को खींच कर ले जा रहे 3व्यक्तियों को जब रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दो अन्य बदमाश फरार हो गए।थाना क्षेत्र के पूरनापुर मोड़ पर गश्त के दौरान सुबह 4:25 पर गौकशी के इरादे से तीन संदिग्ध व्यक्ति गाय को खींच कर ले जा रहे थे। गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब तीनों संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो उनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति के गोली लगी जबकि उसके 2 साथी फरार हो गए।घायल व्यक्ति की पहचान आरिफ पुत्र रहीस निवासी घोड़ा थाना भोजीपुरा के रूप में हुई। मौके से फरार हुए आरिफ के दो अन्य साथियो को पुलिस तलाश रही है। मौके से पुलिस पर जिस तमंचे से फायर किया गया था उसे भी बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।