देश के लिए शहीद हुए सेना के जवानों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष की कामना... 11 दिवसीय श्री पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ और श्री राम कथा का आयोजन...नंद कुमार बघेल और समाजसेवी डॉ सरिता भारद्वाज हुए शामिल

मुंगेली,,,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत विचारपुर का आश्रित गांव शुक्लाभाठा में देश मे शहीद हुए सेना के जवानों की आत्मा शांति एवं मोक्ष कामना के लिए श्री पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ और श्री राम कथा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नंद कुमार बघेल ने किया। देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों को श्रीफल और साल भेट कर सम्मान किया गया।
आपको बता दे नंद कुमार बघेल मुंगेली रेस्ट हाउस से सीधे शुक्लाभाठा गाँव पहुंचे ।इस दौरान समाजसेवी डॉ सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों द्वारा नंद कुमार बघेल का छत्तीसगढ़ के पारम्परिक संस्कृति राऊत नाचा , फूल माला ,बाजे, फोटा के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया।
मुख्य अतिथि नंद कुमार बघेल के द्वारा देश की सेवा करते शहीद जवानों के परिवार का सम्मान किया गया। वही नंद कुमार बघेल कार्यक्रम में उपस्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि सभी समुदाय के लोग मिलकर यह कार्यक्रम किया है। यह एकता का परिचय दे रही है। वही उन्होंने मंच से कहा की समाजसेवी डॉ सरिता भारद्वाज मेरे बेटी है मुंगेली विधानसभा के लिए तैयारी कर रही है आप सभी लोग मिलकर आशीर्वाद देना...इसके बाद उन्होंने 11 दिवसीय श्री पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ और श्री राम कथा के लिए 10,000 की राशि दिया।साथ ही यज्ञ से सभी परिवारों को सुख शांति मिले इसके लिए उन्होंने ईश्वर से कामना की..आम जनता से भेंट मुलाकात कर आम जनता की समस्याओं को सुना और समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । वही कार्यक्रम में उपस्थित जनता को समाजसेवी डॉ सरिता भारद्वाज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए कहा कि शहीद जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नही जायेगा बल्कि हमेशा उनकी कुर्बानी इतिहास के पन्नो पर लिखा जायेगा। समाजसेवी डॉ सरिता भारद्वाज ने कहा की शहीद परिवारों को श्रीफल और साल भेंट कर सम्मान करने का सौभाग्य मिला जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है ।मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य का दिन है । वही समाजसेवी डॉ .सरिता भारद्वाज ने यह भी कहा की मुझसे जितना ज्यादा मदद हो सकता है वह करुँगी..जनता का सेवा करना उनकी मदद करना और उनके लिए लड़ाई लड़ना मेरा फर्ज है....यही कारण है की मै किसी की भी समस्याओ को सुनकर उसके निराकरण के लिए जूझ जाती हूँ..अंत में उन्होंने जनता और कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा की मुझे ख़ुशी हुई की ऐसे कार्यक्रम में मुझे शामिल होने का अवसर मिला..इसके लिए मै सभी को दिल से धन्यवाद देती हूँ....इस अवसर पर कार्यक्रम में संतोष सोनी,जगकुमर शास्त्री, विजयपूरी,शैलेन्द्र ,मदन पटेल, राजेश गबेल दाता गबेल,सुनीता गबेल,भोजराम गबेल,उमेश गबेल , जगन्नाथ साहू,जवाहर गबेल,गजपाल चंद्रकार,अविनाश गबेल,ललित यादव,गजराज यादव,दादू यादव,भागबली विश्कर्मा,प्रताप साहू, चुन्नीलाल गबेल ,शिव गबेल,हेमंत अहिरे,भारत यादव,परमेश्वर यादव, रमेश साहू, रामप्रसाद साहू,व महिला स्वसहायता समूह की सदस्य एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।