पीलीभीत में महिला को दहेज की मांग के चलते ससुरालियों ने घर से मारपीट कर निकला,इलाज के दौरान हुई विवाहिता की मौत,पति सहित 4 पर हुआ कोतवाली जहानाबाद में मुकदमा दर्ज।

महिला को दहेज की मांग के चलते घर से मारपीट कर निकला, इलाज के दौरान हुई विवाहिता की मौत।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उझैनिया के रहने वाले नेमचंद पुत्र मुन्नालाल के द्वारा थाना जहानाबाद में अपनी पुत्री के संबंध में दहेज एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया है उसकी पुत्री आरती देवी के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा दहेज की मांग के चलते मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है। मारपीट में घायल आरती देवी का इलाज कराते हुए थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर दहेज एक्ट के अंतर्गत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है इलाज के दौरान विवाह का आरती देवी की मृत्यु हो गई है।कोतवाल पर प्रभास चंद के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रमपुरा उज्जैनिया निवासी नेमचंद ने दहेज की मांग को लेकर टिंकू पुत्र सुरेश सुरेश पुत्र अज्ञात कांता देवी पत्नी सुरेश पारो पुत्री सुरेश निवासी गण ग्राम पिपरा गहना थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत के खिलाफ धारा 498ए,323,504,3/4 डीवी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था।दिनांक 11 फरवरी 2023 को आरती देवी की मृत्यु हो गई है पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है।अग्रिम कार्रवाई जारी है।