आजम नगर वासियों ने सभासद का जमकर किया विरोध

Bareilly वार्ड नंबर 20 मोहल्ला आजमनगर में मुंशी वाली मस्जिद के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है सड़क पर गंदा पानी बह रहा है जिस कारण नमाजियों के आने जाने में परेशानी हो रही है और नमाजियों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं इस कारण मोहल्ला आजम नगर वासियों ने सभासद आरिफ कुरैशी का जमकर विरोध किया इमरान साबरी ने बताया कि सभासद आरिफ कुरैशी क्षेत्र में कोई काम नहीं कराते हैं जिससे जनता बहुत परेशान है जनता ने अब मन बना लिया है जो भी सभासद क्षेत्र में काम कराएगा हम उसी को वोट देंगे