पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने समस्याओं के समाधान का फीडबैक लिया

इटियाथोक,गोंडा। यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने मंगलवार को उपभोक्ता समाधान शिविरों के निरीक्षण और विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करने कस्बा इटियाथोक के 33/11केवी उपकेंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने समस्याओं के समाधान का फीडबैक भी लिया।शिकायत रजिस्टर पर उपभोक्ताओं की समस्या और उसके निस्तारण के संबंध में विस्तृत विवरण दर्ज न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपभोक्ताओं की समस्या और की गई कार्रवाई का पूर्ण विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करें। चेयरमैन ने कहा कि इटियाथोक को आदर्श क्षेत्र बनाएं। यहां की विद्युत व्यवस्था दूसरों के लिए आदर्श बने, इसके प्रयास हों।यहां उपभोक्ताओं को अपनी समस्या हल कराने के लिए भटकना न पड़े, ऐसी कार्यशैली कार्मिकों की हो।बकाएदारों से बकाया बिल वसूली के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवर अभियंता को अपने क्षेत्र में बकायेदारों की लिस्ट बनाकर बकाया राजस्व वसूलना है, जो अपना बिल न दे, उनका कनेक्शन भी विच्छेदन करना है। अधीक्षण अभियंता रामनरेश सरोज, अधिशासी अभियंता राहुल बरनवाल, टीजीटू सुरेंद्र चंद्रपाल, एसएसओ देवेंद्र श्रीवास्तव, एसडीओ पीयुष सिंह, अवर अभियंता अजय गुप्ता,लाइनमैन महेश शुक्ल मौजूद रहे।