तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूर्व में मांगी गई मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

ऊंचाहार,रायबरेली।तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पूर्व सरकार से मांगी गई मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की है। बताते चलें कि ऊंचाहार तहसील बार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र को ज्ञापन देकर पूर्व की सरकार से मांगी गई मांगों को यथाशीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है।तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बिंदु 3 पर चर्चा हुई और पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रुपए का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए।अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ मृतक अधिवक्ताओं के निलंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए।जनपद एवं तहसील में अधिवक्ताओं की चैंबरों का निर्माण कराया जाए।अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाए तथा 60 वर्ष आयु के 40 हजार से अधिक अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।ज्ञापन को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष शिव गोपाल सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय बहादुर मौर्य,उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शुक्ला,उपाध्यक्ष राकेश कुमार,संयुक्त मंत्री गिरीश चंद्र, राम सिंह,विमल कुमार शुक्ला, मनोज कुमार शुक्ला,शुभम मिश्रा सुजीत कुमार,संदीप कुमार राकेश कुमार पांडे सहित सदस्य गण मौजूद रहे।