बरेली पहुचे अखिलेश यादव का हुआ जोरदार स्वागत त्रिशूल हवाई अड्डे पर सपा नेताओं ने की अखिलेश यादव की अगवानी

बरेली चुनाव दर चुनाव भगवा बिग्रेड के हाथो हार खाकर थक चुकी और एक दिन पूर्व एमएलसी चुनाव मे जमानत जब्त कराने वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की बरेली मे चेंजओवर के लिए हुई आमद के दौरान जिले के सिर्फ 4 नेताओं द्वारा उनके स्वागत के लिए एंट्री पास बनाये जाने की कहानी बरेली के समाजवादियों की जुबान पर है।मुरादाबाद मे एक शादी समारोह मे शिरकत करने जाते वक्त बरेली मे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचने के समय भोजीपुरा विधायक शहज़िल इस्लाम, बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान,नि.जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप,नि.महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी को ही अखिलेश की आगवानी के लिए एयरपोर्ट एंट्री के पास उपलब्ध कराये गये।जबकि राष्ट्रीय सचिव और कद्दावर नेता वीरपाल यादव, सुल्तान बेग,फरीदपुर के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव,पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार,पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, पूर्व महानगर अध्यक्ष ज़फर बेग समेत पार्टी के कई नेता अखिलेश तक पहुंचने से महरूम रह गये।क्योंकि इन सभी के पास एयरपोर्ट मे अंदर एंट्री के लिए प्रशासन से पास ही नहीं बनवाये गये।।एक दिन पूर्व ही भाजपा के हाथों बरेली-मुरादाबाद स्नातक एमएलसी सीट पर अपनी जमानत जब्त करा शर्मनाक हार का स्वाद चखने वाली सपा मे अपने पार्टी मुखिया की बरेली आमद के दौरान सिर्फ 4 नेताओं के आगवानी करने और पार्टी के प्रमुख चेहरों के अखिलेश तक पहुंचने के लिए एंट्री पास नहीं उपलब्ध होने की कहानी बरेली के सपाईयों के गले नहीं उतर रही।मुरादाबाद मे एक शादी समारोह के लिए जाते वक्त बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पर सुबह करीब 11:30 बजे पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश के स्वागत-सत्कार मे पार्टी के अहम चेहरों के एंट्री पास नही बनाए जाने को लेकर पार्टी मे तरह-तरह के चर्चे हैं।कोई इसके पीछे एमएलसी चुनाव मे सपा को मिली शर्मनाक हार के कारणों को सपा अध्यक्ष के सामने पोल खोलने की वजह बता रहा तो कोई कुछ और।कोई इसे पार्टी की भीतरी गुटबाज़ी और खेमेबंदी से जोड़कर देख रहा तो कोई कह रहा कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ 4 नेताओं को ही एंट्री पास उपलब्ध कराया गया।लेकिन इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता कि एक दिन पहले विधान परिषद चुनाव मे सपा को मिली करार और शर्मनाक हार को लेकर अगर अखिलेश गंभीर होते और पार्टी के बड़े नेताओं से हार के कारणों को लेकर सवाल करते तो कईयों की पोल-पट्टी उनके मुंह पर ही खुल सकती थी।इसलिये पार्टी के प्रमुख नेताओं के को जानबूझकर एंट्री पास से वंचित किया गया।जब एंट्री पास नहीं बने तो पार्टी का कोई भी बड़ा और प्रमुख चेहरा भी सपा अध्यक्ष का स्वागत गेट पर करने भी नहीं पहुंचा।हालांकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विमान से त्रिशूल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां सिर्फ 15 मिनट ही रूक पाये और उन्होंने इसके बाद मुरादाबाद के लिए कार मे बैठकर प्रस्थान किया।सूत्रों के मुताबिक इस दरम्यान उन्होंने आगवानी के लिए पहुंचे सपा के चारों नेताओं से सिर्फ कुशलक्षेम और हाल-चाल ही लिया।विधान परिषद मे पार्टी की जमानत जब्त और करारी हार पर चर्चा पर उन्होंने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।बहरहाल पहले से खेमेबंदी और गुटबाजी मे घिरी सपा मे आज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बरेली मे चेंज ओवर के लिए हुए दीदार के दौरान सिर्फ 4 नेताओं को उनके इस्तकबाल के लिए पास उपलब्ध कराने और प्रमुख नेताओं को उनसे दूर रखने चर्चे पार्टी नेताओ की जुबान पर पूरे दिन सुनाई दिये