बहराइच:50 विद्यार्थीयो को रोजगार से जोड़ने हेतु निःशुल्क व्यवसायिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ

बहराइच:मिहींपुरवा 59वीं वाहिनी स सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत राम सागर इंटर कॉलेज सर्राकला, में सीमावर्ती क्षेत्र के 50 छात्र,छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क व्यवसायिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ कराया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम में राम सागर इंटर कॉलेज सर्राकला के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान, लोक-गीत व देशभक्ति गानों पर नृत्य की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ एस.एस.बी. द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों मे चलाये जा रहे सामाजिक व जन उत्थान कार्यो की प्रसंशा कर उन्हे सराहनीय कार्य बताया।शक्ति सिंह ठाकुर, कार्यवाहक कमांडेंट 59वी वाहिनी ने बताया कि एसएसबी का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व है। सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम मे सीमावर्ती क्षेत्र के 50 विद्यार्थियों को नि:शुल्क व्यवसायिक कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी।प्रशिक्षण के लिए मिहीपुरवा नगर में स्थित लाईट इंस्टीटयूट आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलांजी को नामित किया गया है।लाइट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा युवाओं/युवतियों को बुनियादी कंप्यूटर एवं हार्डवेयर नेटवर्किंग का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।जिससे सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण नवयुवक व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।इस अवसर पर गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट,अशोक कुमार कुण्डू सहायक कमांडेंट, रमेश चन्द्र सहायक कमांडेंट, निरीक्षक(सामान्य) बालकृष्ण जायसवाल, निरीक्षक(सामान्य) देश राज, निरीक्षक(सामान्य) मदन लाल , निरीक्षक(सामान्य) सुग्रीव प्रसाद,निरीक्षक(सामान्य) प्रदीप घोष,उपनिरीक्षक (सामान्य)आर.के डूडी, सहायक उप निरीक्षक(सामान्य) हीरा सिंह,राम सागर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अन्य बलकार्मिक समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।