मोटर पंप चोरी करने वाला आरोपित व खरीददार गिरफ्तार

इटियाथोक,गोंडा। मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपित व खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इटियाथोक कोतवाली पुलिस के अनुसार पीड़ित सोल्जर तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि खेत की सिंचाई करने के लिए किर्लोस्कर कंपनी का मोटर पंप लगा रखा था।जिसे कोई चोरी कर ले गया।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर पड़ताल शुरू किया तो पता चला कि थाना क्षेत्र के गंगा पड़री गांव निवासी राम बहादुर मौर्य पुत्र राम छबीले के द्वारा मोटर पंप चोरी कर कहीं बेंच दिया गया है।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि गांव इंद्रापुर थाना कोतवाली नगर निवासी गिरीश कुमार शुक्ल पुत्र घनश्याम शुक्ल के हाथ मोटर पंप बेच दिया है। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया,कि मोटर पंप बरामद कर दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है।