उपजा बरेली में नवनिर्वाचित इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के अध्यक्ष आलोक गुप्ता 'सिटिल' एवं उनके पदाधिकारियों का डा. पवन सक्सेना ने किया अभिनंदन।

बरेलीआज उपजा प्रेस क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष आलोक गुप्ता 'सिटिल' एवम् उनकी नवनिर्वाचित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टीम के सभी पदाधिकारियों को नावल्टी स्थित कार्यालय में हुई बैठक में बरेली उपजा के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना के द्वारा उपजा संगठन की ओर से सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को एवं उनके संगठन के स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। इस अवसर पर डा. पवन सक्सेना ने बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ को पत्रकारिता की मर्यादा और उससे जुड़े रोचक तथ्य सभी के सम्मुख प्रस्तुत किये। वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना जी ने भी पुरानी यादों का स्मरण कराते हुए उपजा के स्वर्णिम अतीत से सभी पत्रकार बंधुओ को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह संगठन पत्रकारों के हितों के लिए बहुत ही प्राचीन समय से संघर्षरत रहा है। उन्होंने बताया कभी इसी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र. नारायण दत्त तिवारी जी, एवम् मुलायम सिंह यादव जी का आना जाना लगा रहता था, वह जब भी बरेली आते थे तब उनका सम्पर्क सदैव ही यहां से बना रहा। डा. पवन सक्सेना ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब यहां पत्रकारगण जमीन पर बिछी दरी पर बैठकर बैठकों का आयोजन किया करते थे। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी पत्रकार साथियों को चाहे वह प्रिंट मीडिया से जुड़े हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या वेव पोर्टल मीडिया से सभी के नैतिक हितों की रक्षा एवं सहयोग के लिए 'उपजा संगठन' सदैव ही तत्पर रहा है, और भविष्य में भी आपके लिए ऐसे ही प्रत्यनशील रहेगा। उन्होंने संगठन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन की एकजुटता वह मंत्र हैं जिसकी सहायता से आप बड़ी से बड़ी परेशानी या समस्या को बहुत ही आसानी से हल कर सकते हैं। इसके पक्ष में उनके द्वारा कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों के ही कई उदाहरण भी प्रस्तुत किये गये। अपने संबोधन के अन्त में उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बंधु भविष्य में भी इसी प्रकार प्रेम और समन्वय से रहे इसकी मै आप सबसे कामना कर सकता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी मेरे इस विश्वास को बनाए रखेंगे।बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष आलोक गुप्ता 'सिटिल' ने इस सहयोग और शुभकामनाओं के लिए अपनी टीम की ओर से डा. पवन सक्सेना और वहां उपस्थित गणमान्य पत्रकार बंधुओ का आभार जताया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पदाधिकारी एवम् साथीगण उपजा बरेली की सम्बद्धता में और उनके आदर्शो एवम् मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए हमेशा ही प्रतिबद्ध रहेगे। बैठक में कई अन्य पत्रकार बंधुओ ने भी संगठन क विस्तार एवं और सुधार हेतु अपने - अपने विचार प्रकट किए, जिनका सभी ने सहृदय से स्वागत किया।इस अवसर पर उपजा अध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, उपजा के उपाध्यक्ष कृष्णराज यादव, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बंटी, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, सुनील सक्सेना, अशोक शर्मा 'लोटा मुरादाबादी', अजय मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, भीम मनोहर धीरू, दीपक चतुर्वेदी, अमित शर्मा, अजय शर्मा, धर्मेंद्र रस्तोगी, आशीष जौहरी, दीपक कुमार, मयंक गुप्ता, शुभम् ठाकुर सहित अन्य गणमान्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।