रामचरितमानस पर विवादित बयान को लेकर गरमाया विवाद विहिप के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की।

समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक तकरार बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर लगातार मुद्दा गरमाता दिखाई दे रहा है।स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर एक तरफ जहां भाजपा ने उनके ऊपर कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है। लेकिन इन सब के बावजूद धार्मिक संगठनों के मुखिया लगातार इस मामले पर आक्रोशित होकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। जिसका नजारा आज जनपद हरदोई की बिलग्राम तहसील के माधोगंज में भी देखने को मिला, जहां विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ ज्ञापन थाना प्रभारी माधोगंज को सौपकर कार्रवाई की मांग की।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग.

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गप्पू व कार्याध्यक्ष विद्या रतन द्विवेदी के नेतृत्व में धर्म प्रेमियों ने थाना प्रभारी को सम्बोधित अपने मांगो का ज्ञापन थाना माधोगंज के प्रभारी को सौंपा है। जिसमें कहा गया है। सभी हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं और सामाजिक कार्यकर्ता हैं स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी द्वारा हमारे पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी की गई है जिससे समस्त हिंदू धर्म के अनुयायियों के धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है जिससे हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों को अत्यंत मानस के प्रश्नों की अमित नीतियां जलाने का दुष्कर्म किया गया है। जिससे हिंदू समाज एवं प्रार्थी की भावनाएं अत्यंत आहत हुई हैं स्वामी प्रसाद मौर्य व अन्य लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई है।

सनातन धर्म व पवित्र ग्रंथों पर अभद्र टिप्पणी न करें.

भविष्य में कोई भी सनातन धर्म व पवित्र ग्रंथों पर अभद्र टिप्पणी न करें। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गप्पू, कार्याध्यक्ष विद्या रतन द्विवेदी, संदीप कुमार, सोनू तिवारी, विराट सिंह परमार, सौरभ महेश्वरी,आशीष पंडित,राजू पंडित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।