शिक्षा पब्लिक स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगो का मन मोह लिया

सहरसा:बाय पास रोड कैलाशपूरी स्थित शिक्षा पब्लिक स्कूल परिसर की ओर से सरस्वती पूजा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रकाश सिंह ने बताया बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल के शिक्षकगण, कर्मीगण एवं बच्चे उपस्थित थे । माँ सरस्वती पूजा अर्चना से कार्यक्रम को शुरुआत किया गया। इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्कूल के प्राचार्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं शिक्षा में बेहतर करने के लिए आगे की ऊंचाई प्राप्त करें ऐसी उन्होंने आशीर्वाद दिया। और बच्चे संस्कारी अनुशासन का पालन बने और देश व समाज का नाम रौशन कर आगे बढ़े। बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगो का मन मोह लिया।