दियारा का कुख्यात ईनामी विपीन पहलवान कार्बाइन के साथ गिरफ्तार एसटीएफ और जिला पुलिस की कार्रवाई

सहरसा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैया ओपी अंतर्गत चानन गांव से कुख्यात अपराधी विपिन यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक कार्बाइन और 9 एमएम की 5 गोलियां बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और इसके खिलाफ 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी काफी सालों से अपराध में सक्रिय था. हाल ही में इसने मौसम यादव नाम के एक अपराधी की हत्या करवाई थी. हत्यारों को इसने ही हथियार मुहैया कराए थे तथा अपराधी मौसम यादव की हत्या की साजिश इसके द्वारा ही रची गई थी. इलाके में इसके सक्रिय होने की सूचना मिलने के बाद सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था जिसमें एसटीएफ, सौर बाजार थानाध्यक्ष, सलखुआ थानाध्यक्ष शामिल थे. गिरफ्तार अपराधी ने मौसम यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा नाव चलाने को लेकर हुए विवाद में यह हत्या कराई गई थी. नाव चलाने को लेकर घाट पर कब्जा जमाने को लेकर विपिन यादव और मौसम यादव के बीच प्रतिस्पर्धा रहती थी तथा इसी को लेकर विपिन यादव ने साजिश रचकर मौसम यादव की हत्या कराई थी. उस हत्याकांड का भी उद्भेदन किया गया है तथा थानाध्यक्ष सलखुआ को मौसम यादव हत्याकांड के सभी पहलुओं पर गहनता से छानबीन का निर्देश दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी विपिन यादव पर पूर्व में राज्य सरकार ने इनाम भी घोषित कर रखा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम पिछले 3 दिनों से सक्रिय थी. मौसम यादव हत्याकांड में बतौर साजिशकर्ता इसकी भूमिका अनुसंधान के दौरान आई थी.