सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सरिता भारद्वाज  के नेतृत्व में जुटी थी भीड़....ज्ञापन देने का हुआ असर...बनने लगी सड़क...निरीक्षण में पहुंची समाजसेवी महिला

मुंगेली / समाज सेविका डॉ सरिता भारद्वाज की मदद से ग्रामीण हुए खुश आपको बता दे मुंगेली जिले के पथरिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कुकुसदा के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था...इसमें सामाजिक कार्यकर्ता सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर कलेक्टर राहुल देव को 10 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा था ..यहाँ तक कलेक्टर से मिलकर जल्द समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी थी ....ग्राम पंचायत अंर्तगत पडरिया झाप, घटौली पारा, मंझका पारा और कुकुसदग्राम सम्लित है जहाँ आवागमन का कोई साधन नहीं है। बरसात में दलदल जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। इन सब बातो को सुनकर जिले के कलेक्टर ने ग्रामीणों और समाजसेवी महिला की बातो को गंभीरता से लेते हुए सड़क बनवाने का निर्णय लिया और ग्राम कुकुसदा की जर्जर सड़क बनना शुरू हुआ...सड़क बनने की खबर पाकर समाजसेवी महिला डॉ.सरिता भारद्वाज मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से मिली..इस अवसर पर महिलाओ ने समाजसेवी महिला का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया...वही समाजसेवी महिला ने कहा की यह मेरा फर्ज है और मेरी कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकूँ...उन्होंने यह भी कहा की गांव वालो की फरियाद सुनना और उनकी मदद करना मेरा काम है...यही कारण है की गाँव गाँव जाकर समस्या पूछती हूँ और उसके लिए जूझकर काम करती हूँ....