संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाई, मौत

गोंडा। तीन साल पहले दुल्हन बनकर ससुराल आई एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव पंचायत तकिया के मजरा परना बगुलहा निवासी राजा बाबू अपने पिता मुलायम के साथ परदेस में रहकर मजदूरी का काम करते हैं।ग्रामीणों के अनुसार राजा बाबू की शादी तीन साल पहले आबरूनिशा (23) से हुई थी।खबर है, शनिवार दोपहर को सास दवा लेने कहीं बाहर चली गई।वापस लौटी तो घर के दूसरे मंजिल पर बने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था।आवाज लगाने परअंदर हलचल नहीं हुई।परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो छत के कुंडे से बहू की लाश लटकी मिली।उसने अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाई हुई थी।शव देख परिजनों में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।